COVID19 से मिलजुलकर लड़े सभी राजनैतिक दल -प्रमोद शर्मा

भोपाल - आकृति शिक्षा व सामाजिक सुधार संस्था के अध्यक्ष व पत्रकार प्रमोद शर्मा ने कहा की ये जो राज्य सरकारें बड़ी ही सहानभूति दिखा रही है अन्य प्रदेशों में फंसे  मजदूरों व निम्न वर्ग के लोगो को अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुचाने की क्या वो 'जो जहाँ है वही रहे' प्रथा लागू नही कर सकती ! अरे जो मजदूर या कामगार फसे है वो भी तो उक्त प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में अहम योगदान दे रहे है !
साथ ही कुछ मजदूर वर्ग तो ऐसे है जिनके न घर है न गांव उनका जहा है वही स्थापन ज़रूरी है
वैसे नारा तो पुरजोर रूप से चल रहा है कि "जो जहाँ है वही रहे " क्या हुआ उस कथन का साथ ही NGO व सरकार भोजन रहने की व्यवस्था तो कर ही रहे है लगातार सम्पूर्ण भारत मे फिर ये लाने ले जाने की प्रथा को रोकना ही एक मात्र उपाय है 
हर राज्य की ये जिम्मेदारी है जो अन्य प्रदेश के लोग फंसे है हो धरोहर है उनकी सुविधा करना उनका दायित्व है न कि ये जो जहाँ का है बस भेजने में लगे है 
हर जगह कॉलेज स्कूल बड़े बड़े संस्थान खाली है हर राज्य उचित व्यवस्था कर सकता है पर ये महामारी के वक़्त पक्षपात नही होना चाहिए !
साथ ही जो भी अवश्यकनुसार ज़रूरत हो वो पूरी करने में सरकारें समर्थ है 
हर वो काम पर सख्ती से अमल की ज़रूरत है जहाँ भीड़ एकत्रित न हो चाहे वो शराब हो या अन्य कार्य 
नही तो जनाब एक बार यदि स्थिति बिगड़ी संभलना मुश्किल है साथ ही  प्रदेश के कर्मठ विधायक पार्षद मंत्री जी आगे आये समुचित रास्ता दिखाए 
समस्या में आगे आने का समय यही है